आरा, मार्च 10 -- - कार्यपालक अभियंता को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नल जल पहुंचाने का निर्देश - डीआरडीए डायरेक्टर को शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा गया आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के महादलित टोलों में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने का आदेश दिया गया। साथ ही पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नल- जल का पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया। वहीं डीआरडीए निदेशक को निर्देश दिया गया कि अधिकारी शौचालय के निर्माण में तेजी लाएं। इसे लेकर डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उनकी अपडेट स्थिति का जायजा लिया गया। सभी पदाधिकारियों को सीडब्ल्यूजेसी व...