आरा, मार्च 8 -- आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के सभी महादलित टोलों में डीएम तनय सुलतानिया के निर्देश पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। नाटक के माध्यम से लोगों को खुले में शौच के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर जिले के विभिन्न महादलित टोलों में आईएचएचएल गैप परिवारों को भी शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...