पूर्णिया, जून 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में डॉक्टर अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत नियमित रूप से अनुसूचित जाति जनजाति महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिला के 14 प्रखंडों में से 10 प्रखंड के 49 पंचायत में डॉ० अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शेष 04 प्रखंड अमौर, बैसा, बायसी, रूपौली में पूर्व में ही सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन पूर्ण कर लिया गया है। मंगलवार के विशेष विकास शिविर में 17 विभागों के 22 सेवाओं से संबंधित अनु० जाति एवं अनु० जनजाति के परिवारों से आवेदन प्राप्त किया गया तथा शिविर में ही कई आवेदनों का निष्पा...