गया, मार्च 20 -- फतेहपुर प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत के जम्हेता महादलित टोला में गुरुवार को बीडीओ शशिभूषण साहू पहुंचे। उन्होंने यहां घर-घर घूमकर आवास सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद रहे आवास सहायक को तय मापदंड के अनुरूप योग्य लाभार्थी का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आवास सर्वे में खासकर महादलित परिवारों का नाम जोड़ने में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य में शिकायत की जांच के लिए उन्होंने निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ कर आवास योजना के बारे में जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...