मुंगेर, अप्रैल 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए चलाई जा रही विकास योजनाओं से वंचित सभी महादलित परिवारों को विकास योजना से आच्छादित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के सभी महादलित बहुल पंचायत में प्रशासनिक स्तर पर विकास शिविर का आयोजन कर सरकार द्वारा महादलति समुदाय के लिए चलाई जा रही 22 प्रकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। डीएम मुंगेर अवनीश कुमार सिंह की देखरेख में सभी महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। पंचायत के आवास सहायक, पंचायत सचिव, पीआरएस, कृषि समन्वयक, विकास मित्र सहित सभी संबंधित अधिकारी की मौजूदगी में विकास शिविर आयोजित कर महादलित परिवारों को सभी योजनाओं से आच्छादित कराया जाएगा। शिविर में मौजूद अधिकारी महा...