बिहारशरीफ, मार्च 6 -- महादलित टोले में शौचालय निर्माण के लिए जागरूकता अभियान फोटो: 06हिलसा02: हिलसा के इंदौत महादलित टोला में शौचालय निर्माण व उपयोग के लिए जागरूक करते कर्मी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हिलसा प्रखंड के इंदौत पंचायत के वार्ड नंबर पाँच में महादलित टोले में शौचालय निर्माण और उपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रखंड समन्वयक राजीव रंजन ने परिवारों से बात कर शौचालय के नियमित उपयोग, साबुन से हाथ धोने और साफ-सफाई पर चर्चा की। सर्वेक्षण में जमीन की कमी वाले क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के लिए स्थानों को चिह्नित किया गया और योग्य लाभार्थियों को निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। शौचालय बनने के बाद भुगतान का आश्वासन दिया गया। मौके पर कर्मी धनंजय कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक ...