किशनगंज, मई 10 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत टेढागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायत के 6 महादलित बस्तियों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को बीडीओ ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी पर चर्चा की। शिविर के माध्यम से महादलित परिवारों को केंद्र एवं राज्य सरकार की 22 कल्याणकारी योजना का सीधा लाभ प्रदान किया जाएगा। शिविर में 22 योजनाओं से संबंधित लाभ मौके पर ही प्रदान किया जाएगा। शिविर स्थलों पर संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुबह से ही मौजूद रहेंगे। शिविर में अलग-अलग काउंटर बनाकर लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा और उसकी समस्या का समाधान भी मौके पर किया जाएगा । बैठक में सीओ शशि कुमार, बीपीआरओ विवेक भारती सभी पंचायत के विकास मित्र एवं कर्मी उपस्थित हुए।

हिंदी हिन्...