गोपालगंज, अप्रैल 15 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सदर प्रखंड के हरिहरपुर गांव स्थित महादलित टोले में एक विशेष मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पात्र व अपंजीकृत नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल कर लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। शिविर के दौरान प्रपत्र 06 के माध्यम से योग्य लोगों से मतदाता पंजीकरण हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। स...