सासाराम, अप्रैल 30 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के मुहल्ले, गांव में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया है। क्षेत्र के नरवर पंचायत, गारा, रेडिया, नोवा, चिताओं, अगरसीडिहरा, कंजर पंचायत के घासा गांव के महादलित टोले सहित अन्य स्थानों पर शिविर लगाया गया। इसके अन्तर्गत राज्य एवं केन्द्र की 22 योजना से संबंधित मामलों का शिविर में जानकारी दी गई। इनमें राशन कार्ड बनाने, विद्यालय में दाखिला, आंगनवाड़ी, जन्म एवं मृत्यु पत्र बनबाने, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता समूह, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, नल जल योजना, नली गली सहित कुल 22 योजनाओं से संबंधित मामले आये। इनमें कई मामले का शिविर में निष्पादन किया गया। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरविं...