सीवान, अप्रैल 12 -- पचरुखी, एक संवाददाता। बीडीओ वैभव शुक्ला ने शुक्रवार कों पचरुखी पंचायत के महादलित टोले में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जनहित योजना के लाभ से वंचित पात्र लाभुकों का आन द स्पॉट आवेदन लिया गया। बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 78 फीसदी लोगो के पास आयुष्मान कार्ड 71 फीसदी परिवारों के पास मनरेगा कार्ड 85 फीसदी लोगो के पास आधार कार्ड उपलब्ध है। जबकि मुहल्ले में नलजल योजना पिछले तीन दिनों से बाधित होने की बात उजागर हुई है। जिसे शीघ्र ही मरम्मत कराने की कारवाई की जाएगी। वहीं टोले में राशन कार्ड करीब सभी पात्र लाभुकों के पास उपलब्ध मिला। लेकिन, कुछ एक जो वंचित थे, और उनका आवेदन ले लिया गया है। मुहल्ले में कूड़े का उठाव प्रतिदिन हो रहा है। परन्तु उपयोगिता शुल्क की प्राप्ति नहीं हो रही है। बीडीओ ने बताया...