समस्तीपुर, मई 1 -- कल्याणपुर। प्रखंड क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक पंचायत के महादलित टोले में बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मधुरापुर, जितवरिया, लदौरा, गोविंदपुर खजूरी, कल्याणपुर सहित अन्य पंचायत शामिल हैं। शिविर में पीएम आवास, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा सहित सरकार के 22 योजनाओं के लाभार्थी से आवेदन प्राप्त कर उसका निष्पादन किया जा रहा है। साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि पर भी चर्चा हुई। वहीं जितवारिया पंचायत के वार्ड तीन में शिविर प्रभारी व एमओ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 नए राशन कार्ड एवं 18 जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। उधर, बीडीओ देवेंद्र कुमार ने सभी शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर सभी पंचायत के विकास मित्र के अलावे शिवकुमार, किसान सलाहकार धी...