बांका, नवम्बर 3 -- बांका। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार बांका जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विविध गतिविधियाँ निरंतर चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में आज महादलित टोला में विकास मित्रों द्वारा विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। विकास मित्रों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया और उन्हें आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ शपथ ली "पहले मतदान, फिर जलपान।" अभियान के अंत में लोगों को यह भी संदेश दिया गया कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट लोकतंत्र को सशक्त बनाता है। सभी मतदाताओं से अपील की गई कि वे बिना किसी भय, प्रलोभन या दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान करें और...