बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- हरनौत, निज संवाददाता। नेहुसा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 17 के महादलित टोले में नल-जल योजना पिछले डेढ़ साल से ठप पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी नहीं मिलने से वे घोर संकट में हैं। टोले के ललन मांझी, शंभू मांझी और चंदन कुमार ने कहा कि करीब पांच साल पहले दो समरसेबल पंप लगे थे, लेकिन एक-डेढ़ साल से पंप खराब पड़ा है। उन्होंने पहले चंदा इकट्ठा कर भी पंप की मरम्मत करवाई थी। लेकिन वह कुछ दिन चलकर फिर बंद हो गया। इस संबंध में पीएचईडी के कनीय अभियंता ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही नया समरसेबल पंप लगाया जाएगा। बीडीओ डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी और वे संबंधित अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...