आरा, जून 23 -- - महिला संवाद में आए आवेदनों का जल्द निपटारा करने का आदेश - कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक दिए गए कई निर्देश आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के महादलित टोलों के विशेष कैंपों में लाभार्थियों को 22 विभागों का लाभ मिल रहा है। जिले के चिह्नित टोलों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत लोगों को लाभ जिला प्रशासन की ओर से दिया जा रहा है। इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन डीएम तनय सुल्तानिया की ओर किया गया। इस दौरान कई निर्देश दिये गये। वहीं महिला संवाद में आए आवेदनों के जल्द निपटारे के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। इस दौरान डीएम ने जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया। निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत दी जा...