आरा, फरवरी 14 -- जगदीशपुर। निज संवाददाता मुख्यमंत्री के आगमन के पहले जगदीशपुर प्रखंड के महादलित टोलों से जल निकासी के प्रति प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसे लेकर प्रखंड प्रशासन ने पूर्व विधायक भाई दिनेश को जांच रिपोर्ट भी सौंप दी है। एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने पूर्व विधायक भाई दिनेश एवं महादलित लोगों के साथ बैठक कर उन्हें जांच रिपोर्ट सौंपते हुए जानकारी दी कि जल निकासी की समस्या दूर की जा रही है। इस संबंध में पूर्व विधायक भाई दिनेश ने जानकारी दी कि प्रशासन ने जलजमाव को दूर करने के लिए जेसीबी व मजदूर लगाकर कार्य शुरू कर दिया है। यदि सीएम के जाने के बाद प्रशासन इसमें शिथिलता बरतता है, तो नए सिरे से आंदोलन खड़ा होगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...