बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- नालंदा, निज संवाददाता। महादलित टोला मेहंदीनगर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। गुरुवार की शाम आई आंधी-पानी ने कई ट्रांसफार्मर उखाड़ फेंका है। बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने से सैकड़ों पोल उखड़ गये। बिजली नहीं रहने से नल-जल योजना बंद है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। महादलित टोला में करीब 200 घर मुसहर, 200 घर पासवान और सौ घर रविदास समाज के लोग रहते हैं। पार्षद चंचला देवी ने कहा कि तीन दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण वार्ड दो में पानी का घोर संकट है। नगर पंचायत को टैंकर से पानी उपलब्ध कराना चाहिए। आम लोगों की बुनियादी सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। पेयजल की समस्या पूरे नगर पंचायत में व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...