लखीसराय, मई 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सभी प्रखंड के कुल 30 चिन्हित महादलित टोला में आज यानी शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले लोगों को सरकार के द्वारा उनके लिए चलाए जा रहे विकास योजना के साथ स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सदर प्रखंड के कछियाना गांव स्थित मांझी टोला बिहटा, गढ़ीबिशनपुर के दक्षिणी भाग चमार टोला, रामगढ़ चौक प्रखंड के सरमा गांव के आजाद नगर, नंदनामा के महादेव कार्यानंद टोला, औरे के शिवनगर, बिल्लो के मांझी टोला व दास टोला डुडी, चानन प्रखंड के मालिया के मानपुर दास टोला, महेशलेटा के मांझी, दास, रजक टोला तिलकपुर, खुटुकपार के मुसहर टोला, रायकुंडी मुसहरी टोला बंशीपुर, लाखोचक रविदास ट...