बांका, दिसम्बर 15 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत महादलित टोला कालझर में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं उसके नियमित उपयोग को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षक रजनीकांत साह के नेतृत्व में ग्रामीणों, जीविका दीदियों तथा महिलाओं के साथ बैठक कर स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक ने कहा कि खुले में शौच करने की प्रवृत्ति न केवल पर्यावरण को दूषित करती है, बल्कि इससे डायरिया, टायफाइड, हैजा जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने बताया कि घर में शौचालय का निर्माण और उसका नियमित उपयोग परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करता है। साथ ही यह महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की गरिमा, सु...