छपरा, मई 24 -- मशरक । मशरक प्रखंड के आधा दर्जन महादलित टोला मे शनिवार को डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ। जरूरतमंद लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओ से लाभान्वित होने की सूची में जोड़ा गया। शिविर का आयोजन मशरक प्रखंड की सेमरी पंचायत के पासी टोला, अरना पंचायत के महादलित उत्तर टोला और महादलित दक्षिण टोला, चांदकुदरिया पंचायत के हरपुरजान पश्चिम टोला और बहरौली पंचायत के शिव नगर धोबी टोला मे हुआ। कृषि समन्वयक मनोज तिवारी ने बताया कि कैंप मे आधार कार्ड,स्वास्थ्य कार्ड,नलजल योजना,राशन कार्ड सहित अन्य सभी सरकारी योजनाओ के लिए लाभुक पात्र को आनलाइन जोरा गया। भूमि विवाद में महिला के साथ मारपीट,चार पर प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के तरैया गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में अपने मायके आई एक महिला ...