बेगुसराय, अप्रैल 30 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बिहार सरकार की भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महादलित टोला में विशेष विकास शिविर लगाया गया। बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत इस शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं से बंचित दलित समुदाय के सभी परिवारों तक सरकार की चिन्हित 22 योजनाओं को पहुंचाने के लिए लोगों से उनकी समस्याएं सुनी गई औऱ व्यक्तिगत समस्याओं का निपटारा किया गया। इस शिविर में बीपीआरओ अलका कुमारी ने बताया कि सरकार समाज के अंतिम पायदान पर जीवन जीने वाले दलित परिवारों को हर सरकारी सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है। इसको लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...