लखीसराय, अप्रैल 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर प्रखंड के महिसोना पंचायत अंतर्गत हसनपुर गांव के वार्ड संख्या दो महादलित टोला में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम से संबद्द संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए सभी समाज के लोगों से आगे आने का अनुरोध किया। कहा कि अगर मोहल्ला या आसपास बाल विवाह होता है तो इसकी सूचना आप अपने पंचायत या नजदीक के आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड पार्षद या महिला हेल्पलाइन नंबर 181 को दे सकते हैं। पहचान एवं पूरी बात को गोपनीयता रखा जाएगा। बाल विवाह से ना परिवार का भला है और ना ही समाज का। इसलिए बाल विवाह में आप लोग भोज खाने, गीत गाने आदि का भी बहिष...