गया, अगस्त 6 -- वारागंधार पंचायत के सिकहर महादलित टोला में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 33 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 25 को मुफ्त चश्मा दिया जाएगा। नेत्र जांच सहायक बंदना कुमारी ने सभी की जांच की। सीएचसी प्रबंधक शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि ऐसे शिविरों से जरूरतमंदों को काफी लाभ मिलता है। इस पहल से महादलित परिवारों में खुशी का माहौल रहा। लोगों ने कहा कि इस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं गरीबों के लिए मददगार साबित होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...