लखीसराय, मई 27 -- चानन, निज संवाददाता। गोहरी पंचायत के बरारे गांव स्थित वार्ड नंबर 12 महादलित टोला में नल-जल योजना महज शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे -वैसे स्थिति भयावह होते जा रही है। वार्ड नंबर 12 में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा बनाए गए हर घर नल-जल योजना से आधे गांव के लोगों को ही पानी मिल रहा है। पानी की किल्लत होने से पशुपालक को भी पशुओं के लिए मन माफिक पानी जुटाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण सुबोध यादव, सेवक यादव, केदार यादव, गोपाल यादव, विष्णुदेव यादव आदि ने बताया कि पीएचईडी द्वारा वार्ड नंबर 12 में चार साल पहले टंकी लगाया गया, घरों तक पाइप के साथ कनेक्शन भी दिया गया है, लेकिन डीप बोरिंग नहीं किए जाने से मनमाफिक पानी नहीं मिल पा रहा है। घर में लगे चापाकल भी जवाब देने लगा है। अगर यहीं हाल रहा त...