पूर्णिया, अगस्त 7 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार के द्वारा पूर्णिया व कोसी के सात जिलों के डीएम और एसपी के साथ बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्मय से समीक्षा बैठक की गयी। प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिला के कल्याण पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने जिले के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं विकास मित्र से सभी महादलित टोला, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला का स्थलीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित हो लें कि उक्त टोला में रहने वाले सभी सुयोग्य निर्वाचन का नाम ड्राफ्ट सूची में है। यदि किसी कारणवश ड्राफ्ट सूची में नाम छूट गया हो तो ऐसे लोगों का दावा-आपत्ति संबंधित बीएलओ व एईआरओ के माध्मय से दाखिल करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके आलोक में तुरंत ...