सीवान, मई 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग व पंचायत राज विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। डीएम ने स्पष्ट किया कि शिविर में सरकार की सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता व उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाना मुख्य उद्देश्य है। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि जिले के सभी महादलित बस्तियों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ महादलित टोला के लोगों को दी जा रही है। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को संबंधित बीडीओ के साथ डॉ. आंबेडकर स...