लखीसराय, अगस्त 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में स्वतंत्रता संग्राम की यादों को ताजा करने के साथ ही सामाजिक सरोकार का भी विशेष ख्याल रखा गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार स्वतंत्रता दिवस के दिन गढ़ी बिशनपुर स्थित महादलित टोला पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के बीच किताब और कलम का वितरण कर उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। एसपी ने बच्चों को पढ़ाई की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने बच्चों को देशभक्ति और आजादी के जज्बे के बारे में बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन बलिदान कर हमें आजादी दिलाई है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम पढ़-लिखकर समाज और देश की प्रगति में योगदान दें। इस मौके पर टाउन थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी भी मौजूद रहे।...