लखीसराय, जुलाई 8 -- प्रस्तुति : प्रकाश मंडल, चानन मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना भलूई पंचायत के महादलित टोला कुराव में कारगर साबित नहीं हो सका। चार साल पहले लोगों की प्यास बुझाने के ख्याल से हर वार्ड में टंकी बैठाया गया था। लेकिन कायदे से कभी पानी सप्लाई हुआ ही नहीं। गर्मी के सीजन में में तो लोगों को चापाकल के सहारे जीवन गुजराना पड़ा। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने की बजाए नुमांइदे राशि के बंदबांट में लगे रहे, जिसका परिणाम है कि लोगों को इसका लाभ आज तक नहीं मिल सका है। पीएचईडी की उदासीनता से लोगों को निराशा हाथ लगी है। आम लोग इसे सरकार की विफलता बता रहे है। वार्ड नंबर 05 महादलित टोला कुराव व रमलबीघा में लोगों को पानी जुटाना मुश्किल हो गया है। यहां के लोगों को कुंआ या फिर चापाकल के सहारे रहना पड़ ...