जहानाबाद, अगस्त 25 -- हुलासगंज, निज संवाददाता हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के महादलित टोला अदरखीबीघा गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में शनिवार को विशेष कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के प्रभारी डॉक्टर चंद्रशेखर प्रकाश की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सा दल ने ग्रामीणों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों, समय पर जांच की आवश्यकता और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में कुल 23 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें कई महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी की। डॉ. चंद्रशेखर प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है, ताकि...