आरा, मई 15 -- -बिहार सरकार की 22 विभागों की योजनाओं का मिला लाभ -डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की ओर से 97 कैंप आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के अलग-अलग प्रखंडों के महादलित टोले में विशेष कैंप का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान अब तक कैंप में 77420 आवेदन पहुंचे। इनमें से 26308 का मौके पर समाधान किया गया है। इस दौरान लोगों को बिहार सरकार की 22 विभागों की योजनाओं का लाभ मिला। डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की ओर से आज 97 कैंपों का आयोजन किया गया। शेष आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी दो महीनों में जिले के सभी महादलित टोलों को शत- प्रतिशत सरकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ा जाए, ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजनाओं से वंचित न रह जाए। इन विशेष कैंपों के म...