नवादा, दिसम्बर 5 -- कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल थाना क्षेत्र की देवनगढ़ पंचायत अंतर्गत रामपुर बलुआ गांव में 9 नवंबर को 57 वर्षीय कपिल देव चौधरी उर्फ खीट्टर चौधरी की रहस्यमयी स्थिति में हुई मौत की गुत्थी अबतक नहीं सुलझ सकी है। घटना के लगभग 25 दिन बीत जाने के बावजूद नहीं रहस्य बरकरार है। पुलिस अभी भी हत्या अथवा स्वाभाविक मौत के बीच उलझी हुई है। हालांकि पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई जरूर है। पर अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग व साक्ष्य हाथ नहीं लग सका है। जिसके कारण मामले का पटाक्षेप करने में पुलिस अभी तक विफल रह रही है। बताया जाता है कि रामपुर बलुआ निवासी कपिल देव चौधरी उर्फ खीट्टर के यहां 9 नवंबर को पूजा समारोह चल रहा था। रात में सगे संबंधियों को प्रीति भोज देने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच कपिल देव चौधरी घर वालों को जल्द आने की बात कहकर ...