बेगुसराय, जुलाई 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मध्य विद्यालय लगौली बरौनी एवं अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन अमरपुर बरौनी में महादलित टोलों के किशोर-किशोरियों एवं उनके अभिभावकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उड़ान परियोजना, यूनिसेफ, महादलित विकास मिशन, बिहार एवं महिला एवं बाल विकास निगम से जुड़े अधिकारी थे। यूनिसेफ के बाल सुरक्षा अधिकारी गागी्र साहा ने कहा कि उड़ान परियोनजा का मुख्य उद्येश्य है महादलित किशोर-किशोरियों को उनके बाल अधिकारों से अवगत कराना है। जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकर एवं सहभागिता का अधिकार से अवगत कराना, शोषण की पहचान कराना तथा हिंसा व शोशण के विरूद्ध सजग करते हुए सरकार की हितकारी योजनाओं से जोड़ते हुए मुख्यधारा से जोड़ने संबंधित जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से सं...