खगडि़या, जनवरी 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड के बछौता महादलित टोला में सदर बीडीओ पूरण साह ने गुरुवार को जायजा लिया। इस दौरान आवास योजना से वंचित लायार्थियों के सर्वे के दौरान प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के निर्देश आवास सहायक को निर्देश दिया। इधर बीडीओ ने बताया कि बछौता पंचायत के विभिन्न महादलित टोला के सर्वे के दौरान उन्होंने आवास से वंचित लाभार्थियों का अपने सामने स र्वे कराकर सूची तैयार किया। इसके साथ ही अधीनस्थों को निर्देश दिया कि लाभार्थी को उनके जरूरत के हिसाब से राशन कार्ड व जॉब कार्ड बनाने के लिए भी जरूरी कागजात लें। जिससे ससमय सभी का राशन कार्डव जॉब कार्ड बन सके। उन्होंने आवास सहायकों को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत पंचायतों का सर्वे करें एवं समय से पूर्व सभी वंचित लाभार्थियों की सूची तैयार करें। जिससे एक भी आवास योजना स...