कटिहार, जून 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि बिहार राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष मनोज ऋषि गुरुवार को पटना से लौटने के दौरान कुरसेला पहुंचे, जहां पूर्व जिला पार्षद क्रांति देवी के आवास पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय समाजसेवियों ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। मौके पर मनोज ऋषि ने कहा कि आयोग का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाना और उनके कल्याण के लिए ठोस पहल करना है। उन्होंने कहा कि महादलित टोले में बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, शिक्षा, स्वच्छता की जरूरतों के साथ उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना उनकी प्राथमिकता में है। मौके पर आलोक मोदी, राजेश रजक, पप्पू सिंह, टीपू सुल्तान, रवि कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...