आरा, मार्च 20 -- -उदवंतनगर के चकरदह गांव पहुंचे डीएम ने ग्रामीणों से ली जानकारी, लाभ पहुंचाने का निर्देश आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड के चकरदह गांव स्थित महादलित टोले में गुरुवार को लगे विशेष विकास शिविर का जायजा लेने और ग्रामीणों से रुबरु होकर योजनाओं के लाभ मिलने की जानकारी लेने डीएम तनय सुल्तानिया पहुंचे। डीएम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान चकरदह में आयोजित विशेष विकास शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने महादलित समुदाय के लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को लाभ उठाने की अपील की। विशेष शिविर में ऑन द स्पॉट जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड समेत कई कार्यों का निष्पादन किया ...