गया, दिसम्बर 4 -- परवाना तो मिला। लेकिन, जमीन पर कब्जा नहीं मिला। दूसरों लोगों का कब्जा है। जमीन पर कब्जा की गुहार वर्षों से लगाने के बाद भी महादलित परिवारों को उनका हक नहीं मिला है। ऐसी स्थिति को लेकर गुरुवार को महादलित परिवार सड़क पर उतरे और बोधगया के मौनिया गांव के महादलित परिवारों ने जमीन पर कब्जा को लेकर गया जी शहर में आक्रोश मार्च निकाला। गांधी मैदान के गेट नंबर-3 के पास मौनिया गांव के दर्जनों परिवार जुटे। यहां एक साथ आक्रोश मार्च निकाला। राय काशीनाथ मोड़, कचहरी रोड होते हुए आक्रोश मार्च कलेक्ट्रेट तक पहुंचा। रास्ते में जमीन पर हक दिलाने को लेकर नारेबाजी करते। पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी नारेबाजी की। मार्च में महादलित समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधि-सनोज कुमार मांझी, भोला मांझी, पंकज मांझी, सुजीत मांझी, विकास मांझी, संदीप मांझी, शिवा मांझ...