बेगुसराय, अक्टूबर 24 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। कोरैय गांव में चार दिवसीय मेले की महादंगल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आगरा के अशोक ने गोरखपुर के विशाल पहलवान को पटखनी देकर विजेता बने। दस मिनट के कांटे के मुकाबले में महज चार मिनट में ही अपने प्रतिद्वंदी को अरविंद ने धूल चटा दी। इस आखिरी मुकाबले को देखने के लिए अखाड़े के समीप सैकड़ों की संख्या में कुश्ती प्रेमी बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे थे। सेमीफाइनल में गोरखपुर के आर्दश ने आगरा के मनीष को पराजित किया था। सेमीफाइनल मैच के विजेता को 2100और उपविजेता को 1100 रुपए प्रदान किए गए थे। जबकि, फाइनल मैच के विजेता को 51 हजार रुपए और उपविजेता को 2500 रुपये प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुल मिलाकर 40 जोड़ी पहलवानों ने अखाड़े पर जोर आजमाइश की। इसमें अधिकतर मुकाबला बराबरी पर छूटा। उत्तर...