बेगुसराय, अक्टूबर 21 -- गढ़पुरा एक संवाददाता। प्रखंड के कोरैय गांव में काली पूजा के अवसर पर महादंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यहां नेपाल, जम्मू कश्मीर, बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के पहलवान दंगल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। काली मेला के पहले दिन दिन कई पहलवानों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पटखनी दी। इसमें नेपाल के पहलवान महावीर थापा और भारत के पहलवान महाकाल का मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। इसमें नेपाल के पहलवान ने भारत के पहलवान को पटखनी दी। छपरा के मुकेश ने कोलकाता के संतोष पागल को पराजित किया। आगरा के इमरान और मथुरा के आकाश पहलवान का मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पंडारक के शिवम ने आगरा के आरिफ को पराजित किया। पंडारक के अभीषेक ने आगरा के सचिन को हराया। मथुरा के छोटू ने आगरा के सन...