मेरठ, अक्टूबर 28 -- मुंडाली। गढ़ रोड स्थित मऊखास स्थित बीएमएम इंटर कॉलेज में सोमवार को कॉलेज के संस्थापक श्रद्धेय कर्मवीर महात्मा लटूर सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। सबसे पहले कॉलेज में सर्वप्रथम यज्ञ किया गया। उसके उपरांत महात्मा लटूर सिंह की याद में कवि सम्मेलन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि अरुण वशिष्ठ रहे। संचालन शिक्षक सतीश कुमार ने किया। स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य-गीत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने कॉलेज के सभी होनहार और टॉपर्स को नकद पुरस्कार तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान पश्चिम एशिया में जॉब करके क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले ठा. कृष्ण कुमार ने पूर्व राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अल्का तोमर, विकास तोमर, सूरज शर्मा को नकद 51-51 सौ रुपये ...