देहरादून, मई 15 -- महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कोलज में छात्र संसद, कन्या भारती और शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। ओरिएंटल इन्श्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक अनुराग शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्र संसद प्रमुख आचार्य दीपक बलोनी ने अतिथियों का परिचय दिया। साथ ही छात्र संसद, कन्या भारती, शिशु भारती की प्रक्रिया का विस्तार से से वर्णन किया। प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने छात्र संसद के गठन के उददेश्यों के बारे में बताया। कहा कि इससे छात्र-छात्राओं के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास एवं परस्पर सहयोग और सहकारिता की भावना को विकसित करना है। छात्र छात्राएं विद्यालय की गतिविधियों और प्रबंधन में सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर प्रदान करना भी है, ज...