लोहरदगा, मई 13 -- लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या तेरह-12 मई महात्मा बुद्ध सत्य और अहिंसा की प्रतिमूर्ति थे: गणेश एसडी सरस्वती शिशु मंदिर में बुद्ध जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई लोहरदगा, संवाददाता। सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, लोहरदगा में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को महात्मा बुद्ध की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई।महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस बच्चों ने महात्मा बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं से जुड़ी कई मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इनमें उनकी जीवनी, प्रेरक कहानियां और कविताएं शामिल थे। जिन्होंने सभी को बुद्ध के आदर्शों से परिचित कराया। आचार्या दीपिका सिंह ने भक्तिमय गीत प्रस्तुत कर वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया। नन्हे विद्यार्थियों सुयश सिन्हा, आरुषि नगे...