नोएडा, मई 10 -- ग्रेटर नोएडा,कार्यालय संवाददाता। मातृ दिवस और महात्मा बुद्ध की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को नॉलेज पार्क-5 स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ़ राजीव कुमार ने किया। महात्मा बुद्ध की वंदना के साथ उनके ज्ञान व उपदेश पर आधारित नाटक, कविता एवं भाषण का प्रस्तुतिकरण किया गया। वहीं मातृ दिवस के अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मां तु कितनी अच्छी है.....गाने, कविता व नाटक के माध्यम से मां को ईश्वर से भी बढ़कर बताया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ़ राजीव कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए महात्मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों से मां के अनमोल वचनों का अनुसरण करने को कहा। इस अवसर पर सभी शिक्षक...