पलामू, मई 13 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पोंची स्थित आनंद मार्ग आवासीय उच्च विद्यालयमें सोमवार को बौद्ध धर्म के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध और आनंदमार्ग के संस्थापक श्री-श्री आनंदमूर्ति जी का 104वां जयंती मनाया गया। शिक्षक एवं बच्चों ने बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की और उनके उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। स्कूल से प्रभातफेरी भी निकाली गई। इस क्रम में आनंदमूर्ति जी का जयघोष किया गया। कीर्तन तथा आनंदवाणी पाठ के पाठ गोष्ठी हुई। निदेशक रामलखन सिंह ने मानव का सबसे बड़ा संपत्ति साधुता है, क्षुद्रस्वार्थ के कारण साधुता में कमी आ रही है। अतिथि सह आयोजक मंडली के औषधि निरीक्षक अमरेश कुमार ने आनंदवाणी के सार तत्व को सरलता से समझाते हुए भक्तों से साधुता और बौद्धिक विकास के राह पर चलने पर बल दिया। शिक्षक मनोज कुम...