फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। महात्मा फुले ने समता मूलक समाज की परिकल्पना की थी। जिससे किसी के साथ भेदभाव न हो। आज यह संकल्प लेना जरूरी है कि हम भी उनके दिखाये रास्ते पर चलकर समाज में समरसता, भाईचारे का भाव पैदा करेंगे। यह बात समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने कही। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा ऐसे महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। सर्वेश आंबेडकर ने कहा कि महात्मा फुले ने उस समय समन्वय शिक्षा की ज्योति जलाने का काम किया जब शोषित और वंचित वर्गों को पढ़ना लिखना सख्त मना था। उन्होंने नारी शिक्षा, सामाजिक समानता और मानव अधिकारों के लिए जो आंदोलन शुरू किया वह आज भी हमे प्रेर...