गंगापार, नवम्बर 28 -- शुक्रवार को कांग्रेस गंगापार के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए याद किया। उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर समाज में उनके योगदान पर चर्चा करते हुए अहमद ने कहा कि महात्मा फूले भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रांतिकारी, कार्यकर्ता थे। उन्हें महात्मा फूले और ज्योतिबा फूले के नाम से जाना जाता है। ज्ञातव्य हो कि सितंबर 1873 में उन्होंने महाराष्ट्र से सत्य शोधक समाजवाद संस्था का गठन किया था। वह गरीबों महिलाओं सहित सभी लोगों के लिए समानता के पक्षधर थे वह जाति व्यवस्था के कट्टर आलोचक थे उनका नारा जय ज्योति जय क्रांति था। डा. जगत नारायण सिंह ने कहा क...