बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- मंदिर मार्ग पर शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर सैनी समाज की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रागिनी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा, दिल्ली व मेरठ के गायक ने समा बांधा। इसके बाद सैनी समाज की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती एवं सावित्री बाई फुले जयंती द्वार का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया। मौके पर मौजूद विशिष्ट अतिथि विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि माता सावित्री बाई फुले देश की करोड़ों महिलाओं की प्रेरक हैं, जिन्होंने देश में महिला शिक्षा की अलख जगाई। इसमें सबसे अहम योगदान महात्मा ज्योतिबा फूले भी है। जिन्होंने समाज और देश की कुरीतियों को पीछे कर अपनी पत्नी को शिक्षित करते हुए आत्मनिर्भर बनाया। इस दौरान नगर...