दरभंगा, सितम्बर 25 -- दरभंगा। एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर मल्लित कॉलेज में बुधवार को स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. इफ्तिखार अहमद ने कहा कि स्वच्छता अभियान में युवाओं का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। मुख्य अतिथि लनामिवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता की प्रतिमूर्ति हैं, जन्हिोंने स्वच्छता को स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में संयोजिका एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सोनी शर्मा, डॉ. विजय शंकर पंडित, डॉ. जोहा सद्दिीकी, डॉ. सुभाष, डॉ. नाहिदा, डॉ. निशा कुमारी सहित स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...