रामपुर, फरवरी 18 -- हिन्दुस्तान की डबलोथॉन में सड़क से लेकर मैदान तक युवा जोश दिखा। युवाओं के जोश, जुनून और उत्साह के आगे हर कोई नतमस्तक हो गया। डबलाथान में एक ओर साइकलिंग में युवाओं ने खूब दमखम दिखाया, तो वहीं दौड़ में भी धावकों ने अपनी धाक जमकर दिखाई। हिन्दुस्तान और रेडिको खेतान के सौजन्य से सोमवार को शहर में डबलोथॉन का आयोजन हुआ। जिसमें रामपुर के अलावा आसपास के जिलों के युवा प्रतिभाग करने को पहुंचे थे। युवा वर्ग में पुरुष और महिला दोनों थे। इनकी अलग-अलग वर्ग की दौड़ कराई गई। इन्होंने साइकिलिंग और दौड़ में अपना जलवा दिखाया। सुबह में पांच बजे से शहर के फिजिकल ग्राउंड मैदान में युवाओं की भीड़ जुटना शुरू हो चुकी थी। सीडीओ नंद किशोर कलाल ने हरी झंडी दिखाकर डबलाथान को शुरू कराया। दौड़ में महिला वर्ग में आठ किमी दौड़ का आयोजन हुआ जबकि पुरुष व...