नई दिल्ली, जुलाई 1 -- राजस्थान में मंगलवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया, लेकिन प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। सरकार ने बीते सोमवार को प्रदेशभर में 11 हजार 576 शिक्षकों की पोस्टिंग तो कर दी, लेकिन इतने ही पद अब भी खाली पड़े हैं। शिक्षा विभाग के इन अधूरे प्रयासों के चलते सत्र की शुरुआत भी अधूरी तैयारियों के साथ हो रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक, महात्मा गांधी स्कूलों में कुल 23 हजार शिक्षक पद रिक्त थे। सोमवार को राज्य के 3737 स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई, लेकिन अभी भी 11 हजार 424 पद खाली हैं। खास बात यह है कि अधिकांश स्कूलों में तो प्रिंसिपल तक तैनात नहीं हैं। सरकार के आदेशानुसार केवल 380 स्कूलों को ही नए प्रिंसिपल मिल पाए हैं।घटती लोकप्रियता, घटते ...