जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- शास्त्री ने अपनी मेहनत से देश को मजबूती की ओर बढ़ाने का काम किया जयंती पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष इस्तियाक आजम की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बाद में लोगों ने गांधी मैदान में गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि देश में गांधी जी की जयंती शांति और सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं देश में नफरत का माहौल है और आपसी भाईचारा खत्म करने की कोशिश हो रही है। गांधी जी ने इसके लिए आजादी की ...