दरभंगा, नवम्बर 16 -- दरभंगा। महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान की बंगाली टोला और वाजितपुर शाखाओं में बाल दिवस समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें प्राचार्या श्रावणी शिखा और वरिष्ठ शिक्षकों ने भाग लिया। प्राचार्या ने अपने संबोधन में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे ही विद्यालय की असली शक्ति और पहचान हैं। टैलेंट हंट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया, जिसमें नृत्य, गीत, गिटार और स्केटिंग शामिल थे। शिक्षकों ने भी मंच संभाला और विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा किसी भी विद्यालय की सबसे बड़ी पूंजी होती है। सही अवसर और मार्गदर्शन मिलने पर हर बच्चा चमक सकता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्चों क...